Amritsar Train Tragedy पर हुए Candle March में ठहाके लगाते दिखे Navjot Singh Sidhu | वनइंडिया हिन्दी

2018-10-23 64

Amritsar Train Accident: Navjot Singh Sidhu caught laughing in candle march. Navjot Singh Sidhu photo is viral on social media. A picture of Navjot Singh Sidhu is getting viral on social media, in which he is appearing laughing in the Congress candle march released for the people killed in the Amritsar incident.

पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान चली गई. जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी घायल हैं. हादसे के बाद नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है और इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अमृतसर हादसे में मारे गए लोगों के लिए निकाले गए कांग्रेस कैंडल मार्च में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.


#AmritsarTrainAccident #NavjotSinghSidhu

Videos similaires